दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय,मचान्दुर में हिन्दी विभाग एवं IQAC के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23/8/2023 को 'तुलसी जयंती' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 'भक्ति आन्दोलन और तुलसीदास का काव्य' विषय पर महर्षि वेद व्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा,धमतरी में हिन्दी साहित्य के प्राध्यापक डॉ भुवाल सिंह ठाकुर के एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र नवीन कुमार ने गोस्वामी तुलसीदास जी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता डॉ भुवाल ने भक्ति आन्दोलन के उदय की पृष्ठभूमि का परिचय देते हुए यह बताया कि दक्षिण से उत्पन्न हुई भक्ति ने शीघ्र ही पूरे उत्तर क्षेत्र में संत रामानन्द के नेतृत्व में मानवीय समानता का महान संदेश दिया। इसी रामानंदी परम्परा में हुए नरहरिदास के शिष्य के रूप में तुलसीदास ने रामभक्ति की अलख जनमानस में जगाई।" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीरजारानी पाठक ने समझाया की गोस्वामी तुलसीदास द्वारा विरचित श्रीरामचरितमानस न केवल महाकाव्य की दृष्टि से विश्व साहित्य का अप्रतिम ग्रंथ है अपितु यह आज भी देश एवं विश्व कल्याण हेतु अत्यंत महत्त्वपूर्ण रचना है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अंबरीश त्रिपाठी ने विद्यार्थी जीवन को दिशा देने में तुलसीदास प्रणीत रचनाओं की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।अंत में प्रो एन एस एक्का ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ संगीता मेहुरिया, डॉ कल्याणी, डॉ नीलम, सुश्री वर्षा वर्मा एवं मुकेश कुमार सहित समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।