दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचादूर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम काशीडीह में आयोजित हुआ शिविर के छठवें दिवस दिनांक 19 जनवरी को प्रातः कालीन पीटी योगा प्राणायाम एवं प्रभात फेरी के पश्चात आसपास के परिसर की साफ सफाई की गई रंगोली निर्माण किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की गई दोपहर 2:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्रीमती योगिता चंद्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग उपस्थित रहे विशेष अतिथि के रुप में श्री प्रवीण यादु सांसद प्रतिनिधि जनभागीदारी समिति श्री रेखराज भारती प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौराभाठा श्रीमती मंजू वर्मा सरपंच खोपली श्री दिलीप कुमार सरपंच मचादूर श्री फत्ते लाल वर्मा पूर्व सरपंच खोपली राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री विनय शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक ने की कार्यक्रम की शुरुआत वीणा एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई बीए अंतिम वर्ष की मंदाकिनी द्वारा प्रस्तुत गीत अरपा पैरी के धार और गीतांजलि एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आकर्षण का केंद्र रहे रात को कैंप फायर किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए एवं सामूहिक नृत्य एवं गायन द्वारा कैंप फायर का आनंद उठाया।