आज शिविर में प्रातः कालीन पीटी एवं योगाभ्यास के पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद परिसर की साफ सफाई की गई उसके पश्चात जन जागरूकता रैली के अंतर्गत पास के गांव घुघसीडीह मैं श्रमदान करते हुए मुख्य मंच के पास साफ सफाई की गई तत्पश्चात बौद्धिक परिचर्चा हेतु सुश्री नंदनी साहू योगा टीचर हमारे बीच उपस्थित रहे जिन्होंने योग प्राणायाम एवं मेडिटेशन का छात्र जीवन पर प्रभाव एवं लाभ के बारे में बतलाया शाम शाम के सेशन में बौद्धिक परिचर्चा हेतु हमारे बीच श्री रमेश साहू जी उपस्थित रहे जो कृषि विस्तार अधिकारी हैं इन्होंने रासायनिक एवं जैविक कृषि का तुलनात्मक विवरण बच्चों के सामने प्रस्तुत किया