महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ग्राम काशीडीह में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिवस प्रातः कालीन योगाभ्यास प्रभात फेरी के पश्चात नाश्ता ग्रहण किया गया साफ सफाई के कार्यों में परिसर की साफ सफाई के साथ गांव के मुख्य चौक पर स्थित हनुमान मंदिर की साफ सफाई की गई पास के दुर्गा एवं गणेश पंडाल स्टेज की साफ सफाई की गई दो गलियों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए उन गलियों को प्लास्टिक और कूड़ा रहित किया गया तत्पश्चात दोपहर का खाना ग्रहण किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ रैली निकाली गई बौद्धिक परिचर्चा में शासकीय महाविद्यालय उतई के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश मींस राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुभवी पूर्व कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे
स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक शाला काशीडीह के छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान किया गया।