शासकीय महाविद्यालय मचांदूर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम काशी डीह में आयोजित है जिसके तीसरे दिवस की गतिविधियों में प्रातः कालीन योगाभ्यास प्रभात फेरी के पश्चात साफ सफाई हेतु स्वयंसेवकों ने परिसर की साफ सफाई की एवं गोबर से छपाई की तालाब के पास की साफ सफाई की साथ ही स्वयंसवकों के द्वारा ग्राम के मुख्य मंच के गड्ढों को श्रमदान द्वारा सीमेंट एवं रेत के माध्यम से पैच वर्क कर भरा गया।