प्रेस विज्ञप्ति:-
आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक, समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर विकास कुमार टांडेकर ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य एवं इसके महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रोफेसर एन.एस. एक्का द्वारा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से जुड़े अधिनियमों से बच्चों को अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की पुस्तिका एवं बैच प्रदान किया गया। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नीरजा रानी पाठक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया गया।