प्रेस विज्ञप्ति
आज महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में "पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम" अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कु. वीणा,याचना एवं भावना द्वारा सरस्वती वंदना गाकर हुई। बीए अंतिम वर्ष की छात्रा कु. मंदाकिनी ने पोषण माह मनाए जाने के कारण, उद्देश्य एवं आवश्यकता पर अपने विचार रखें।
प्राध्यापकों की ओर से डॉक्टर संगीता मैहुरिया द्वारा "कुपोषण एवं इससे बचाव" शीर्षक पर महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। जिसमें विद्यार्थियों को अपने दैनिक भोजन में प्रोटीन विटामिंस और कार्बोहाइड्रेट को शामिल करने के लिए जागरूक किया गया।
इसी क्रम में डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने "पोषणयुक्त आहार लेना आवश्यकता एवं फायदे" शीर्षक पर विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार रखें।
इसके पश्चात महाविद्यालय में बच्चों के लिए रखी गई स्लोगन, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम को सारबद्ध करते हुए प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया एवं अपने नियमित भोजन में संतुलित आहार को अनिवार्यतः शामिल करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक एन एस इक्का द्वारा किया गया।