प्रेस विज्ञप्ति
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदूर में आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़ा मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में इस अवसर पर महाविद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा अनेक कार्यक्रम किए गए। इसके अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 6 अगस्त को आसपास के क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई। प्रतिदिन महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नैतिक कर्तव्य एवं राष्ट्र की आजादी के लिए स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने वाले वीर सपूतों के योगदानो की जानकारी दी गई। 8 अगस्त को महाविद्यालय परिसर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदूर एवं उसके आसपास के रहवासियों को घर तिरंगा अभियान अंतर्गत अपने घरों में तिरंगा लगाने प्रति जागरूक किया गया। 12 अगस्त को महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर डॉ अंबरीश त्रिपाठी का एकल व्याख्यान आयोजित हुआ जिसमें उन्होंने आजादी के गुमनाम नायकों की अनेक कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अमृत महोत्सव की महत्ता से परिचित कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ संगीता मेहुरिया ने विद्यार्थियों को स्वाधीनता के माइनों को समझाया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर विकास ने किया। 13 अगस्त को महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजनों को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नीलम, डॉ कल्याणी सहित कर्मचारियों में एन पी वर्मा, हितेंद्र कुमार, प्रमोद जोशी तथा राकेश कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कर्मठ विद्यार्थियों ने बड़ी भूमिका निभाई।