*महाविद्यालय में हुआ युवामंचन 'कैंपस कॉलिंग प्रोग्राम'*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर, जिला - दुर्ग(छ.ग.) में महिला उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध व निवारण) प्रकोष्ठ के अंतर्गत आज दिनांक 28.11.2025 को युवा मंचन 'कैंपस कॉलिंग प्रोग्राम' का आयोजन किया गया।
महविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता मेहुरिया की अध्यक्षता में सुश्री वर्षा वर्मा के द्वारा इस कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं के यौन उत्पीड़न के रोकथाम, प्रशिक्षण जागरुकता, डिजिटल सुरक्षा और नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से POSH अधिनियम से संबंधित लघु फिल्म दिखाने के साथ-साथ पीपीटी के माध्यम से महिला जागरूकता सम्बंधित विविध पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही युवा मंचन कैंपस कॉलिंग प्रोग्राम के कार्यन्वयन हेतु कैंपस एम्बेसेडर नियुक्त किया गया जिसमें तीन छात्राएँ एवं दो छात्र सम्मिलित हैं। कैंपस एम्बेसेडरों द्वारा लैंगिक संवेदनशीलता हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्याणी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एन.एस. एक्का, डॉ रामेश्वरी दास, सुश्री पूजा सोनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।