प्रेस विज्ञप्ति :-
*संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संविधान की उद्देशिका का वाचन, शपथ ग्रहण, प्रश्न मंच एवं व्याख्यान आयोजित किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता मेहूरिया के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों एवं प्राध्यापकों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता ने कहा कि मौलिक कर्तव्यों के प्रति हमारी जवाबदारी ही हमारे मौलिक अधिकारों का रक्षण करती है। समाजशास्त्र के प्राध्यापक श्री नीलम संजीव एक्का ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियो को संविधान की आवश्यकता, निर्माण से लेकर अंगीकरण तक की जानकारी बड़े ही रोचक तरीके से प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामेश्वरी दास ने किया। कार्यक्रम में डॉ कल्याणी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार, वर्षा वर्मा, जागृति चंद्राकर, श्री मुकेश सिन्हा, पूजा सोनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।