प्रेस विज्ञप्ति :-
*वित्तीय साक्षरता अंतर्गत इन्वेस्टमेंट के तरीकों पर कार्यशाला का आयोजन*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में वाणिज्य विभाग, प्लेसमेंट सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. संगीता मेहूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षक वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक श्री मुकेश सिन्हा थे। जिन्होंने 'इन्वेस्टमेंट क्यों जरूरी है' को केंद्र बिंदु रखते हुए स्वयंसेवकों को बचत करने के तरीकों, बचत को सही जगह इन्वेस्ट करना, 50:30:20 का नियम आदि बताते हुए चक्रवृद्धि ब्याज के मैजिक को पीपीटी स्लाइड के माध्यम से समझाया। प्राचार्य उद्बोधन में डॉ. संगीता ने कहा वित्तीय साक्षरता भौतिक जीवन की मूल शिक्षा है और इसका शैक्षणिक पाठ्यक्रम में अभाव होने के कारण ऐसी कार्यशालाएं होती रहनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार ने किया। इस आयोजन में प्राध्यापकों डॉ. कल्याणी, वर्षा वर्मा, जागृति चंद्राकर, डॉ. रामेश्वरी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा में उपस्थित थे।