प्रेस विज्ञप्ति :-
*हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में हिंदी विभाग के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता ने अपने उद्बोधन में भाषा के विकास क्रम में हिंदी के महत्व को समझाते हुए काव्य पाठ के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । कुमारी इशा, करुणा, पूजा, गोविंद राज, डिंपल, हितेश्वरी सहित 13 प्रतिभागियों एवं प्राध्यापकों में डॉ. कल्याणी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार टांडेकर ने भी इस कार्यक्रम में काव्य पाठ किया। हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित इस काव्य पाठ में आधुनिक काल के कवियों जैसे सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन, रामधारी सिंह दिनकर एवं अन्य समकालीन रचनाकारों की कविताओं का पाठ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ. रामेश्वरी दास ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक श्री नीलम संजीव इक्का, जागृति चंद्राकर, मुकेश सिन्हा, हितेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।