प्रेस विज्ञप्ति:-
*रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में विविध आयोजन*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता मेहूरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना एवं राजकीय गीत द्वारा हुई। प्राचार्य उद्बोधन में डॉ. संगीता ने हमें अपने छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति पर गर्व करने एवं इसे और उन्नत बनाने में अपना सहयोग देने की बात कही। स्वयंसेवकों के मध्य भाषण प्रतियोगिता, परिचर्चा आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए प्राध्यापक श्री नीलम संजीव एक्का ने छत्तीसगढ़ राज्य के भौगोलिक परिदृश्य, खानपान, परिधान, जनजातीय महत्व, भाषा-बोली एवं धान का कटोरा कहे जाने की पीछे का तथ्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक गण डॉ. कल्याणी, कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास, डॉ. नीलम, वर्षा वर्मा, जागृति चंद्राकर, मुकेश सिन्हा, डॉ. रामेश्वरी दास सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।