महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में मानसिक स्वास्थ्य नियंत्रक समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता मेहूरिया, डॉ.कल्याणी, प्राध्यापक वर्षा वर्मा, श्री मुकेश सिन्हा, डॉ. रामेश्वरी दास उपस्थित रहे। मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित इस कार्यशाला में प्रशिक्षक जागृति चंद्राकर प्राध्यापक राजनीति शास्त्र ने विद्यार्थियों को एकाग्रता तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु प्राणायाम आसन एवं मुद्राओं की जानकारी दी। इस कार्यशाला में 30 विद्यार्थी उपस्थित हुए।