प्रेस विज्ञप्ति
'शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव 'पर परिचर्चा का आयोजन'
प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक की अध्यक्षता में शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में 'आज़ादी के 75 वर्ष' विषय पर संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.पाठक ने अपने देश के इतिहास के सम्यक अध्ययन को आज की महती आवश्यकता के रूप में चिन्हित किया। आज़ादी के महान नायकों के साथ ही उन गुमनाम नायकों की कहानी को जानने की आवश्यकता पर बल दिया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। आईक्यूएसी के संयोजक डॉ अम्बरीश त्रिपाठी ने कहा कि प्राध्यापक हों या विद्यार्थी एक नागरिक के तौर पर अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन ज़िम्मेदारी से करते हैं तो यह भी देश की सेवा है।इस परिचर्चा में आगामी महीनों में आजादी के गौरव बोध जगाने वाले और देश प्रेम से संबंधित विभिन्न रचनात्मक कार्यों जैसे आज़ादी के नायकों की याद, देशभक्ति की कविताओं और गीतों की प्रस्तुति, रंगोली एवं निबंध लेखन आदि कार्यक्रमों को आयोजित करने पर सहमति हुई।कार्यक्रम के अंत में भौतिकी के अतिथि प्राध्यापक मो.करीम खान ने देशभक्ति गीत सुनाया। डॉ. नीलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ संगीता मैहुरिया , प्रो.एन एस एक्का, डॉ कल्याणी, मुकेश सिन्हा, जागृति चंद्राकर,ममीता साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।