प्रेस विज्ञप्ति:-
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में "कारगिल विजय दिवस" एवं "व्यास पूजा" पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल विजय पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रोजेक्टर पर चित्रांकन द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. नीरजा रानी पाठक द्वारा कारगिल विजय दिवस एवं व्यास पूजा पर एक संक्षिप्त व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने कारगिल विजय में सैनिकों के बलिदान को याद कर युवाओं द्वारा समाज के लिए अच्छे चरित्र का निर्माण करने की बात कही एवं गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित व्यास पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर एन. एस. इक्का द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विकास कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. कल्याणी, डॉ. नीलम, सुश्री वर्षा वर्मा सहित स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।