ग्राम मचांदुर के नवीन सरपंच श्री युगल किशोर साहू जी के आग्रह पर दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर आज दिनांक 30.03.2025 दिन रविवार को स्वच्छता श्रमदान में सहयोग किया।
इस स्वच्छता श्रमदान द्वारा ग्राम के शनि देव मंदिर, माता परमेश्वरी मंदिर, मां शीतला प्रांगण, शिव मंदिर, बाजार चौक एवं ईदगाह परिसर की साफ सफाई की गई। नवीन सरपंच श्री युगल किशोर साहू ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को बधाई दी। और भविष्य में इस प्रकार के स्वच्छता श्रमदान एवं सेवा कार्य महीने में एक बार होते रहने की बात कही। इस श्रमदान में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों में धर्मेंद्र,फलेंद्र,महेंद्र,वीणा,भावना, करीना,लच्छू,खुशबू,गीतांजली, गुलशन,संतोषी,लोकेश्वरी,पीहू सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।