प्रेस विज्ञप्ति
शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में "पोषण जागरूकता" पर व्याख्यान का आयोजन
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक एवं वाणिज्य की सहायक प्राध्यापक डॉ संगीता मैहुरिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मचांदुर महाविद्यालय के लगभग समस्त छात्र/छात्राएं ग्रामीण अंचल से आते हैं। डॉ नीरजा रानी पाठक ने विद्यार्थियों हेतु उचित पोषण की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मौसम बदलने के साथ खान-पान के तौर तरीकों में भी बदलाव की जरूरत समझाई। डॉ मैहुरिया ने बताया कि हमारी भोजन की थाली सतरंगी होनी चाहिए। गर्मी और परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बताया कि मौसमी फल और सलाद को भोजन में जरूर शामिल करें। साथ ही पानी पीने का विशेष ध्यान रखें। संचालन करते हुए डॉ अम्बरीश त्रिपाठी ने इस मौसम में सड़क पर मिलने वाले तले-भुने खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखने की बात कही।कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर एन एस एक्का ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कल्याणी, डॉ नीलम, करीम खान, मुकेश सिन्हा, ममिता साहू, जागृति चंद्राकर एवं हितेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।