प्रेस विज्ञप्ति:-
"महाविद्यालय मचांदुर में मनाया गया सुशासन पखवाड़ा"
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में "सुशासन पखवाड़ा" के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आइक्यूएसी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी एवं भाषण तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक ने की। छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियां पर आधारित विचार गोष्ठी में प्रतिभागियों की ओर से गौरी, राहुल, देवयानी, ईशा ने अपने विचार प्रस्तुत किये। शीर्षक "सुशासन के एक वर्ष" पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र कुणाल प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा जयंती द्वितीय एवं बीएससी तृतीय वर्ष से नीलोफर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुशासन पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में गीतांजली, संगीता, मृदुला ने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित स्लोगन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी विभाग के संयोजक डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संगीता, एन एस इक्का, डॉ. कल्याणी, वर्षा वर्मा, जागृति चंद्राकर, मुकेश सिन्हा निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।