प्रेस विज्ञप्ति :-
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग र्में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत रेड रिबन क्लब, यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एड्स की जागरूकता पर आधारित प्रश्न मंच में बी.एस.सी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी गौरव, संगीता एवं नीलोफर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीकॉम के विद्यार्थी रेशमा, हितेश्वरी और ईशा द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर एड्स की जागरूकता पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। सुरक्षा ही उपचार है विषय पर बीकॉम तृतीय वर्ष की याचना ने प्रथम स्थान एवं बीए द्वितीय वर्ष के गोविंद राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की डिंपल ने प्रथम स्थान एवं बीए प्रथम वर्ष की लोकेश्वरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में हितेश्वरी, फलेंद्र एवं मेघा साहू ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभागिता हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि एड्स से जागरूकता संबंधी जानकारी को विद्यार्थी अपने-अपने गांव में भी प्रसारित करें। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों का भी सहयोग रहा।