प्रेस विज्ञप्ति :-
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में डाक चौपाल आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डाक विभाग से श्री विकास सिंह, ओम जायसवाल, लेखराम वर्मा एवं तुषार जी उपस्थित हुए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक के मार्गदर्शन में संचालित इस डाक चौपाल में डाक विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, पी एल आई, एस आई पी, आर डी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ देने के लिए श्री विकास सिंह ने डाक विभाग से जुड़ी योजनाओं पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय से ताजेश्व, ममता, कांति सहित कुल 8 स्वयंसेवकों ने जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाया। डाक चौपाल का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार ने किया। प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री आइंस्टीन द्वारा कहे गए कथन कि "चक्रवृद्धि ब्याज दुनिया का आठवां अजूबा हो सकता है" को दोहराते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री नीलम संजीव इक्का जी ने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया। इस डाक चौपाल में प्राध्यापक श्री मुकेश सिंह जी के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।