प्रेस विज्ञप्ति
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष एवं दुर्ग जिला पंचायत सभापति श्रीमती योगिता चंद्राकर ने की। बैठक के एजेंडे एवं प्रतिवेदन को प्रस्तुत करने हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक ने सकल नामांकन अनुपात (GER) बढ़ाने हेतु एवं जनसहयोग बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव रखा। महाविद्यालय की नयी वेबसाइट बनने की जानकारी देते हुए उन्होंने नवीन विषयों के खोले जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। अध्यक्ष श्रीमती योगिता चंद्राकर जी ने महाविद्यालय की पोषक शालाओं में सघन सम्पर्क एवं क्षेत्र में महाविद्यालय के प्रति जागरुकता फैलाकर नामांकन को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जीव विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, गृहविज्ञान एवं भूगोल जैसे विषयों की आवश्यकता को शासन तक पहुँचाने की बात कही। बैठक में सर्वसम्मति से निर्माणाधीन भवन के बाउन्ड्रीवॉल, एवं पुलिया के निर्माण संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि जनभागीदारी समिति के लेखा को संधारण करने हेतु लिपिक को 1500/- रुपये वार्षिक का मानदेय दिया जाय। समिति ने सर्वसम्मति से आकास्मिक व्यय हेतु प्राचार्य को 15000/- रुपये आहरण की स्वीकृति दी। बैठक में श्री प्रवीण यदु (सांसद प्रतिनिधि), श्री युगल किशोर साहू (विधायक प्रतिनिधि), श्री निरंजन राजपूत, श्री वासुदेव बघेल, श्री महेश साहू, श्री तीर्थ कुमार चंद्राकर, श्री सफीर खान, प्राचार्य शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय मचांदुर, डॉ. ए.के.मिश्रा (विश्वविद्यालय नामित सदस्य) श्री सुभाष साव, श्री दिलीप साहू एवं डॉ. संगीता मैहुरिया, डॉ. अम्बरीष त्रिपाठी, श्री एन.एस. एक्का, श्री एन पी वर्मा आदि सदस्यों ने अपने विचार रखे।
दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन हेतु प्रेषित।