प्रेस विज्ञप्ति:-
आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार ने पावर पॉइंट द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के गठन उद्देश्य एवं प्रमुख कार्यों से स्वयं सेवकों को परिचित कराया। रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने रेड रिबन क्लब के उद्देश्य व लक्ष्य के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अतिरिक्त महाविद्यालय में आज अन्य कार्यक्रम जैसे "विश्व हाथी दिवस", "उपभोक्ता जागृति अभियान" , "नशा मुक्त भारत अभियान" आयोजित किए गए। महाविद्यालय में पूर्वाह्न में छात्र-छात्राओं को "नशा मुक्ति अभियान" के अंतर्गत नशा मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ संगीता मैहुरिया के हाथों से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुस्तिका एवं बैज वितरित किये गये। "विश्व हाथी दिवस" कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों से वन्य जीव संरक्षण की शपथ दिलाई गई। "नशा मुक्ति अभियान" के अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से नशा मुक्ति पर बनी एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। "जागृति अभियान" के अंतर्गत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के कुछ महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक डॉ. कल्याणी, डॉ. नीलम, वर्षा वर्मा, जागृति एवं श्री मुकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।